Balodabazar Job News : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन बलौदाबाजार में कब होगा,देखिए

सीजी रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप :- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी बलौदाबाजार में द-प्लेसर अंतर्गत मारूती सुजुकी मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 2 जनवरी 2024 को सत्र 2022-23 में एनसीव्हीटी, एससीव्हीटी व्यवसायों फिटर, मेकेनिक डीजल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, विद्युतकार, टूल्स एण्ड डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर,  ट्रेक्टर मेकेनिक एवं पेंटर जनरल में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिये कैम्पस इंटरव्यूह का आयोजित किया गया है। 

बलौदाबाजार 02 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 

सत्र 2022-23 तक उपरोक्त व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों केम्पस इंटरव्यूह में अधिक से अधिक संस्था में उपस्थिति होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सके। विस्तृत जानकारी शासकीय आईटीआई बलौदाबाजार से प्राप्त कर सकते है।

 


आवश्यक दस्तावेज :

  1. Aadhar card
  2. पासपोर्ट फोटो
  3. Mobile Number
  4. Email Id
  5. 10 वी Mark Sheet
  6. Graduation / Post Graduation / Diploma / Degree प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
close