12वीं पास नौकरी : SSC Recruitment 2023 एसएससी की तरफ से 7547 पदों पर निकला बंपर भर्ती यहां से करें आवेदन

SSC Recruitment 2023:- कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हाल में ही कास्टेबल के 7547 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए रोजगार (sarkari Job News ) के लिए SSC Recruitment 2023 के लिए Notification जारी किया है | इस भर्ती के लिए योग्य एव इच्छुक उमीदवार सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित की जा रही है | की SSC Job recruitment 2023 के लिए आप सभी Online आवेदन करने से पहले पदों की विस्तार पूर्वक जानकारी निचे दी गई है जैसे की :-
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती परीक्षा
शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई है।
पदों के नाम –
- JHT, Jr Translator & SHT

इन्हें भी देखे :-
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
कांस्टेबल : 10वीं, 12वीं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri Notification) जरूर देखें। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2023 के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दी है, जिसमें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 7,547 रिक्तियों की घोषणा की गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100 है। आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Imp. Dates)
- आवेदन शुरू होने की तिथि 01 September 2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 September 2023
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
- कांस्टेबल: 18-25 वर्ष
कृपया SSC Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
सिलेक्शन (Selection Process)
इस सरकारी नौकरी में चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) पर आधारित होगा, SSC Vacancy Selection Process की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official PDF Notification जरूर चेक करें।
आवेदन कैसे करें एसएससी जॉब के लिए
Applications must be submitted in online mode only through the official website of SSC Headquarters i.e. https://ssc.nic.in. For detailed instructions, please refer to Annexure-I and Annexure-II of this Notice. Sample Proforma of One-time Registration and Online Applications are attached as AnnexureIA and Annexure-IIA.
- ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट- https://ssc.nic.in/ पर जाकर भरा जा सकता है।
- जिसका डारेक्ट लिंक हम आपको नीचे दिए हैं ,उसे क्लिक करें
- अब आप आपके सामने SSC Recruitment 2023 पर क्लिक करना होगा!
- जैसे आप क्लिक करते हैं आपसे मांगे गए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को दर्ज करना होगा!
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फीस को जमा करना होगा उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें!
- आपका आवेदन फॉर्म अप्लाई हो जाएगा फिर उसे रिसीविंग प्रिंट आउट निकाल सकते हैं!
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |