SSC MTS 2023: एसएससी ने बढ़ा दी एमटीएस की सीटें, सरकारी नौकरी की बढ़ी संभावनाएं

SSC MTS 2023 Vacancy: क्या आपने भी कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा था, बता दें, ऐसे लोगों के लिए नौकरी की संभावानाएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि एसएससी ने पदों की संख्या में जबरदस्त इजाफा किया है। बता दें, एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) परीक्षा 2023 के तहत अब 1773 पदों को भरने का निर्णय लिया है

 अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है

 एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. एसएससी से एमटीएस हवलदारों की भर्ती के लिए पोस्ट बढ़ा दी है. अब 1762 पोस्ट नहीं बल्कि 1773 पोस्ट पर अब भर्तियां होंगी. इससे पहले 204 वैकेंसी को बढ़ाया गया था. सबसे पहले केवल 1558 पद ही शामिल थे फिर इसे 1762 किया गया, फिर अब 1773 पदों पर रख दिया गया है.इनमें एज ग्रुप (18-25) के 1171 और एज ग्रुप 18-27 के 206 पद हैं. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के 171 पद अनारक्षित हैं.

 चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती

 

MTS भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है. इसके साथ सेंट्रल इनडायरेक्ट टैक्स एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी.एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 के तहत हवलदार भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (PET) में 4380 अभ्यर्थी सफल हुए थे. एमटीएस हवलदार के पदों के लिए पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा एक से 14 सितंबर तक समाप्त हो गई थी.

जो उम्मीदवार पीईटी पास करने में असफल रहे होंगे वे उम्मीदवार हवलदार भर्ती से बाहर हो जाएंगे. यदि ऐसे उम्मीदवार MTS पद के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी एमटीएस पद के लिए वैध रहेगी. दोनों पदों का फाइनल रिजल्ट हवलदार पद के लिए पीएसटी के पूरा होने के बाद एक साथ घोषित किया जाएगा.

क्या होगा वेतनमान 

  • एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
  • हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

जल्द जारी होगा एमटीएस का रिजल्ट

एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2023 के तहत हवलदार भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) में 4380 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। एमटीएस हवलदार के पदों  के लिए पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा एक से 14 सितंबर तक हुई थी। 

 


close