छत्तीसगढ़ के सभी मित्रों के लिए आज हम लेकर आए हैं स्कूल जीवन से संबंधित एक महत्वपूर्ण कविता जो कि आपके स्कूल लाइफ ( School Life Poetry) यादों को ताजा कर देगी एक बार जरुर पढ़े पूरा कविता शुरू से लास्ट तक।
इस कविता “स्कूल का जीवन” शीर्षक नाम से है इसके रचनाकार छत्तीसगढ़ के पाटन ब्लॉक से संबंधित पॉलिटेक्निक स्टूडेंट “वेदनारायण ठाकुर” द्वारा रचित किया गया है अगर आपको अच्छा लगे तो जरूर अपने दोस्तों को शेयर करें।
शीर्षक- स्कूल का जीवन
1.स्कूल का वह समय सारणी, हमें बहुत सताता था,
✨परंतु मन तो सिर्फ, स्कूल में भाता था,
✨ कालेज आकर छूट गया, वह समय का प्रबंधन
✨,किसे पता था, रूठ जाएगा वह स्कूल जाने का मन
✨2. स्कूल जाना कभी ,मजबूरी थी हमारी
आज यादगार बन गए वह पल जिसकी कमी रहेगी सारी✨
3. शिक्षक का डांटना ,हमें बहुत खटकता था ,
✨आज बोलने को कोई नहीं ,सिर्फ राहे तकता था।
✨4.ज्ञान की वो बातें हमें समझ में ना आती थी,
✨मस्ती ही मजाक सही पर हमको बहुत भाती थी।✨
5. आज तो पढ़ाई सिर्फ लेक्चर बनके रह गया
✨शिक्षक आती थी जाती थी, जो पढ़ाया वो सर से जाती थी।
✨6. सच में क्या दिन थे, स्कूल के हमारे,
✨ मन थी खुशियां थी, था सारा माहौल,
✨नया सवेरा होते ही , मन स्कूल जाने को मचलता था,
✨दिनभर की वो चहलकदमी, फिर शाम ढलता था।
✨7. रोज-रोज के यूनिफॉर्म से, थे हम परेशान कभी,
✨आज वो छूट गया लगती बहुत है उसकी कमी l
✨8.स्कूल के जिस जीवन को , समझते थे हम परेशानी ,
✨आज पता चला कि, थी वो हमारी नादानी
✨स्कूल जैसे दोस्त अब कहां मिल पाएंगे स्कूल के वो दिन हमें, सदा याद आएंगे।✨
कविता के रचनाकार :-
- Vednarayan thakur
पता व संपर्क सूत्र :-
- post and village tarra block patan
- district durg Chhattisgarh
- Durg polytechnic student
- Mob :- 6268830757
नोट :- अगर आपके पास भी है ऐसी कुछ खास रचना तो आप हमें जरूर शेयर करें ,हम अपने ब्लॉग व न्यूज़पेपर के माध्यम से लोगों तक जरूर पहुंचने का प्रयास करेंगे।
सीजी परिवहन उप निरीक्षक के पदों में ऑनलाइन आवेदन शुरू,लास्ट डेट कब है