जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,30 जनवरी को
Placement camp organized at District Employment and Self Employment Guidance Center Durg

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग (छ.ग.) :- वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर (महिलाओं हेतु विशेष) प्लेसमेंट कैंप ( Placement camp organized at District Employment and Self Employment Guidance Center Durg ) का आयोजन दिनांक 30 जनवरी को स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में समय – प्रातः 11ः00 बजे से किया जाएगा। जिसमें विनायक जॉब कन्सल्टेंट, रायपुर एवं फाइंड दक्ष, भिलाई के द्वारा कुल 146 रिक्त पदो के लिए नियुक्तिः की जायेगी।
इन पदों पर मिलेगी युवाओं को नौकरियां
कम्प्यूटर ऑपरेटर (10), बैंक ऑफिस एक्जीक्यूटिव (05), फ्रंट ऑफिस एडमिन (01), सेल्स एक्जीक्यूटिव (12), ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव (02), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), काउंटर सेल्स (11), स्टॉफ नर्स (05), एकाउंटेंट (02) के पद रिक्त है।
इसी प्रकार फिल्ड एक्जीक्यूटिव (10), सर्विस इंजिनियर (02), सेल्स मैनेजर (02), सेल्स कोआर्डिनेटर (08), मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (10), एसोसिएशन कोआर्डिनेटर (01), ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन (05) के पद रिक्त है। डाटा एंट्री ऑपरेटर (05),
टेलिकॉलर (01), एच. आर. ऑफिसर (01), पर्सनल असिस्टेंट (01), आई.टी. एक्जीक्यूटिव (02), टेली ऑपरेटर (01), एस.ए.पी. कन्सल्टेंट (01), एकाउंट असिस्टेंट (03) के पद रिक्त है। इसी प्रकार एकाउंट मैनेजर (01), सिक्योरिटी गार्ड (02),
टेलिकॉलर एक्जीक्यूटिव (04), बैक ऑफिस असिस्टेंट (05), फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव (06), लेरेवल डेवलपर (10), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), टेलिकॉलर (13) के पद रिक्त है।
छत्तीसगढ़ रोजगार ऑफिस प्लेसमेंट कैंप में भाग कैसे लेवें
अतः इच्छुक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।