प्रदेश में महतारी वंदन योजना का कियान्वयन अंतर्गत हितग्राहियों से ऑफ लाईन साथ संलग्न दस्तावेज प्राप्त किया जा रहा है। प्राप्त आवेदन पत्रों की वेबपोर्टल में आनलाईन एंट्री एवं संलग्न दस्तावेज अपलोड किये जाने की कार्यवाही मैदानी अमलों के द्वारा किया जा रहा है। सीमित समय सीमा में सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन, ऑनलाईन एंट्री एवं सभी दस्तावेज का अपलोड आदि कार्य कि या जाना है।
दो अत्यावश्यक दस्तावेज – 1. आधार कार्ड एवं 2. आवेदिका का फोटो
अतः समय सीमा एवं दस्तावेज अपलोड करने में लगने वाले समय को देखते हुए यह व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है कि वर्तमान में आवेदन पत्रों के साथ केवल दो अत्यावश्यक दस्तावेज – 1. आधार कार्ड एवं 2. आवेदिका का फोटो इन्ही दो दस्तावेजों को अपलोड किया जावे शेष संलग्नक दस्तावेज हार्ड कापी के रूप में आवेदन पत्र के साथ रखा जावे ताकि सत्यापन किया जा सके एवं आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एंट्री का दबाव कार्य कम होने की स्थिति में शेष दस्तावेज को अपलोड किया जा सके।
महतारी वंदन योजना दस्तावेज कैसे अपलोड करें –
महतारी वंदन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप विभागीय वेबसाइट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएं। उक्त वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए (महतारी वंदन योजना वेबसाइट ) यहाँ ओपन करें। महतारी वंदन योजना के मुख्य पेज ओपन होते ही आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे , जिसमे से हितग्राही लॉगिन को ओपन करें।