IND vs AUS 2nd T20I Highlights:- एक दिसंबर को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए मंगलवार को स्टूडेंट टिकिट बिक्री शुरू हो गई। इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में छह काउंटर खोले गए हैं। जहां पहट से छात्रों की भीड़ लग गई। इनमें लड़कों की संख्या अधिक है वहीं लड़कियाँ गिनी चुनी नजर आ रही है। छात्र अपना परिचय पत्र दिखा एक टिकिट प्राप्त कर सकते है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज: ऐसे सस्ते में मिलेगी टिकट
छत्तीसगढ़ में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए स्टूडेंट में काफी उत्साह देखा जा सकता है, जैसे कि आप सबको पता है छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध स्थित स्टेडियम में छात्रों के लिए 1500 सीट रिजर्व रखा गया है ,जिसकी कीमत ₹1000 से शुरू हो गया, लड़कियों एवं लड़कों दोनों में काफी उत्साह देखा जा सकता है टिकट क्रिकेट के लिए लेने के लिए।
IND Vs AUS T20 ticket book कैसे करें
अगर आप भी स्टूडेंट हैं और लेना चाहते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का टिकट कम दाम में तो आपको अपना परिचय पत्र दिखाना होगा, कॉलेज स्टूडेंट का, तभी जाकर आपको ₹1000 वाला टिकट मिलेगा स्टूडेंट पास इसके लिए आपको इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में जाना होगा और काउंटर में खड़े होकर अपना टिकट रिजर्व करना होगा कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है।
रायपुर में होने वाले टी-20 मैच के टिकट के दाम में हुई कटौती
60 हजार क्षमता वाले परसदा स्टेडियम में छात्रों के लिए केवल 1500 सीट्स रखी गई है। एक टिकिट की कीमत 1000. रूपए तय की गई है।समय कल 11 बजे से शाम 5 बजे तक टिकिट वितरण किया जाएगा। इस मैच के लिए भारत, आस्ट्रेलिया की टीमें कल रायपुर पहुंचेंगी। और शाम को परसदा स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। इसे देखते हुए स्टेडियम परसों से ही पुलिस की सुरक्षा के हवाले कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सीएससीएस ने 3500 रुपए वाले टिकट के दाम को कम कर के 2000 रुपए कर दिया है. हालांकि CSCS इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी खुशी होगी, अब देखने वाली बात यह है कि टिकट के दाम कम होने के बाद प्रदेश के क्रिकेट फैंस टिकट लेकर मैच देखने जाते है या नहीं.