CG आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती

CG Anganwadi Bharti 2023 रायगढ़:-  एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी) अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 15 से 29 मई 2023 आवेदन आमंत्रित किया गया है। How to apply for Anganwadi Worker & Sahayika Recruitment in Raigarh District

आंगनबाड़ी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

UP anganbadi bharti के लिए दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • आठवीं पास मार्कशीट
  • दसवीं पास मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र बालसमुंद वार्ड क्रमांक 25, आंगनबाड़ी केन्द्र संजयनगर ए वार्ड क्रमांक 22, आंगनबाड़ी केन्द्र हीरापुर वार्ड क्रमांक 40, आंगनबाड़ी केन्द्र कोष्टापारा ए वार्ड क्रमांक 20 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बेलादुला वार्ड क्रमांक 21, आंगनबाड़ी केन्द्र बंगलापारा बी, वार्ड क्रमांक 21, आंगनबाड़ी केन्द्र विनोबानगर ए वार्ड क्रमांक 24, आंगनबाड़ी केन्द्र बड़े रामपुर वार्ड क्रमांक 8, आंगनबाड़ी केन्द्र ट्रंासपोर्ट नगर वार्ड क्रमांक 42, आंगनबाड़ी केन्द्र रेलवे बंगलापारा ए वार्ड क्रमांक 39 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र लक्ष्मीपुर वार्ड क्रमांक 7 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त है।

रायगढ़ जिलें में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदिका नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी)कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश व नियम शर्तो की जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

आंगनवाड़ी सहायिका का चयन कैसे होता है?

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सेविका की नियुक्ति के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा अथवा इंटरव्यू नहीं लिया जाता है बल्कि मेरिट के आधार पर आंगनवाड़ी सेविका की भर्ती की जाती है।
Raigarh Anganwadi Recruitment 2023 रायगढ़ आंगनवाड़ी भर्ती 2023 the good news for the youth who get jobs Rojgor in Chhattisgarh Raigarh AnganwadiMinistry of Women & Child Development has recruited for the vacant Posts for Anganwadi Supervisor, Anganwadi Karyakarta, Anganwadi Sahayika, Worker, Anganwadi Helper and Assistant.

qualified 8th / 10th / 12th pass

If you are qualified 8th / 10th / 12th pass then you are able to apply this form Ministry of Women & Child Development Has recruited Raigarh Anganwadi Anganwadi Supervisor, Anganwadi Karyakarta, Anganwadi Sahayika, Worker, Anganwadi Helper and Assistant for the qualified and interested candidates form Raigarh Anganwadi Rojgar Bharti. Candidates who are eligible for this recruitment can apply on the official website http://cgwcd.gov.in/ eligible candidates who are willing, apply before the last date.
close