सीजी नर्सिंग ऑनलाइन काउंसलिंग 2023 :- उपरोक्तानुसार कार्यालयीन सूचना क्रमांक / 366, 367-372 दिनांक 22.08.2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM ) प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु प्रावीण्यतानुसार सूची जारी की गई है जिसके तहत समस्त शासकीय नियतांश एवं प्रबंधन नियताश की संशोधित सीटों का श्रेणीवार एवं संवर्गवार आरक्षण विवरण परिशिष्ट “अ” एवं “ब” अनुसार प्रथम आबंटन सूची आज दिनांक 22.09.2023 को जारी की जा रही है।
उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों की समस्त सीटों तथा निजी नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों की शासकीय नियतांश एवं प्रबंधन नियंतांश (ओपन सीट) की समस्त सीटों में प्रवेश हेतु “छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019” का नियम 09 का अध्ययन अवश्य कर ही, स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करें।
Course Name | General Nursing and Midwifery |
Course Type | Diploma |
Duration | 3 – 3.5 years |
GNM Eligibility Criteria | 50% in the 10+2 |
Admission Criteria | Entrance exam |
Exam Type | State-level |
Application Mode | Online |
Official Website | http://cgdme.co.in/ |
छत्तीसगढ़ जीएनएम प्रवेश 2023
यद्यपि अभ्यर्थी से “छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019” के सभी नियमों को अध्ययन किया जाना अपेक्षित है। आबंटन उपरांत नियमानुसार उचित प्रक्रिया के अभाव में अभ्यर्थी अपात्र हो सकते है। जिन अभ्यार्थियों को आवंटन प्राप्त हुआ है, वे उपरोक्त उल्लेखित नियम का पालन करते हुए द्वितीय काउंसिलिंग में सम्मिलित होना चाहते है, उन्हें स्क्रूटनी में पात्र होना आवश्यक होगा तथा शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों में स्क्रूटनी सहित प्रवेश लेना आवश्यक होगा। तभी आगामी काउंसिलिंग प्रक्रिया हेतु पात्र होंगे। “छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 का नियम 09 का उपनियम (नौ) के अनुसार।
मेरिट लिस्ट CG GNM में नाम आने के बाद कॉलेज का नाम कैसे देखें
- सभी पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें अथवा
- आप विभाग के वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर जा सकते हैं !
- आप अब सीजी जीएनएम प्रथम फाइनल मेरिट सूची पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं !
यदि स्क्रूकूटनी में पात्र अभ्यर्थी संस्था में प्रवेश ले लेते हैं तो वे ऑनलाईन प्रवेश उपरांत अपग्रेडेशन (Upgradation) हेतु स्वयं अभ्यर्थी ऑनलाईन अपग्रेडेशन (Upgradation) चयन कर सकेंगे। अपग्रेडेशन (Upgradation) लेने पर ही द्वितीय काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे।
आवंटित अभ्यर्थी प्रवेश नियम 2019 का नियम 9 काउंसिलिंग तथा इससे संबंधित अन्य नियमों का अध्ययन अवश्य कर लें, ताकि प्रवेश संबंधी जटिलताओं एवं अपात्र होने से बच सकें। आबंटित अभ्यर्थियों के लिये निम्न तालिकानुसार तिथियों में स्क्रूटनी एवं प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करें तथा सदैव प्रवेश की अंतिम तिथि के पूर्व ही उपस्थित होकर कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।
स्क्रूटनी एवं प्रवेश हेतु दिनांक जानकारी :-
स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया (Scrutiny and Admission process of scrutiny fit candidates) | दिनांक 25.09.2023 से दिनांक 27.09.2023 |
द्वितीय आबंटन सूची का प्रकाशन (Publication of 2nd allotment List) | दिनांक 03.10.2023 |
- प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर, प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी प्रवेश लेने की कम्प्यूटर एन्ट्री संस्था द्वारा करने के तुरन्त बाद Upgradation की अंतिम तिथि 28.09.2023 समय रात्रि 11:59 बजे तक कर सकेंगे
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 | Chhattisgarh Dhanalakshmi Yojana Online Application Form