हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल जारी

Durg University Exam Time Table 2022 @ durguniversity.ac.in:- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध समस्त ऐसे महाविद्यालय जिनमें सेमेस्टर पाठ्यक्रम संचालित हैं. उनमें अध्ययनरत सत्र 2022-23 के समस्त सेमेस्टर कक्षाओं (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) के प्रथम / तृतीय / पंचम सेमेस्टर एवं एलएलबी द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर ( एटीकेटी) के परीक्षार्थियों विश्वविद्यालय द्वारा आगामी सेमेस्टर परीक्षाएं परंपरागत पद्धति (ऑफलाईन माध्यम) से दिनांक 07 दिसम्बर 2022 से प्रारंभ की जा रही है।

परीक्षाएं प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। कक्षा / विषयवार विस्तृत समय सारणी संलग्न की जा रही है।

How to download the Durg University Exam Time Table 2022

  • आधिकारिक साइट @ durguniversity.ac.in पर जाएं।
  • या आप नीचे दिए गये महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करें
  • हेमचंद यादव विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय, दुर्ग होम पेज प्रदर्शित किया जाएगा।
  • अब, टाइम टेबल सेक्शन चुनें।
  • बाद में, दुर्ग विश्वविद्यालय टाइम टेबल 2022 पीडीएफ खोजें।
  • लिंक पर क्लिक करें और दुर्ग विश्वविद्यालय परीक्षा समय सारणी 2022 दिखाई देगी।

महत्वपूर्ण लिंक :-

टाइम टेबल pdf लिंक 

University Official Website durguniversity.ac.in
Durguniversity time table download durguniversity.ac.in

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी अन्य विश्वविद्यालय से संबंधित रखते हैं और वहां की जानकारी आप सबसे पहले जा पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को बिल्कुल जॉइन कर ले ताकि आपको मिलता रहे सबसे पहले जानकारी कॉलेज संबंधित l

https://chat.whatsapp.com/IUy6yegMiLu5PXIt55eU7z

close