New Vacancy in Chhattisgarh 2023

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा में भर्ती हेतु 17 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

District Court Janjgir-champa Recruitment 2022

CG Recruitement – District Courts – जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा में  स्टेनोग्राफर (हिंदी और अंग्रेजी), सहायक ग्रेड 3 के समकक्ष पद (सेल अमीन, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक, साक्ष्य लेखक, सहायक अभिलेखापाल) और आकस्मिकता निधि के कर्मचारी (स्वीपर, चौकीदार, वाटरमेन), वाहन चालक और कोर्ट मैनेजर के अमला में स्टेनोग्राफर, लिपिक और चपरासी की संविदा भर्ती हेतु कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) 495668 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट, कोरियर से अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 की शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित हैं। District Court Janjgir-champa Recruitment 2022

पदों का नाम :-

  • सेल अमीन, सहायक प्रतिलिपिकार,
  • आदेशिका लेखक, साक्ष्य लेखक,
  • सहायक अभिलेखापाल और आकस्मिकता निधि के कर्मचारी
  • स्वीपर, चौकीदार, वाटरमेन,
  • वाहन चालक और
  • कोर्ट मैनेजर के अमला में स्टेनोग्राफर,
  • लिपिक और चपरासी

नोट :- विस्तृत जानकारी वेबसाईट डिस्क्रिट्स डॉट ईकोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन/जांजगीर से प्राप्त की जा सकती है।

सीजी जॉब्स आवेदन फॉर्म कैसे भरें

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट districts.ecourts.gov.in में जाना है
  2. इसके बाद इसमें Recruitment में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना District Court Janjgir-champa Vigyapan दिख जायेगा
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close