New Vacancy in Chhattisgarh 2023

CSPDCL Data Entry Operator Bharti 2023: छत्‍तीसगढ़ बिजली विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में सीधी भर्ती

CSPDCL Data Entry Operator Bharti 2023: Direct recruitment to the posts of Data Entry Operator in Chhattisgarh Electricity Department

छ.ग. बिजली विभाग भर्ती ▬▬छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनीज CG CSPGCL Bharti 2023 में डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पद पर कार्य करने के लिए छ.ग. के मूल निवासियों से जो इसके लिए योग्यता रखते है, ऑफलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2023 से पहले कर सकते है. जानकारी निचे दी गई है

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हर युवाओ के लिए अच्छी खबर होगी Chhattisgarh State Power Generation Co. Ltd. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड भर्ती 2023 चयन प्रकिया योग्यता, आयु, आवेदन की तिथि, निचे देखा सकते है

🟨 छ.ग. बिजली विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2023
विभाग का नाम छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी [CSPGCL]
पद का नाम डाटा एंट्री ऑपरेटर
पदों की संख्या 20 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी नियमित
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? छ.ग. सम्पूर्ण निवासी

CSPGCL Data Entry Operator Bharti 2023 PDF

CSPGCL आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर CSPGCL Data Entry Operator Bharti 2023 PDF Download कर अपना आवेदन कर सकते हैं या निचे दिए गए लिंक से उम्मीदवार आवेदन PDF डाउनलोड कर सकते है छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का अवसर लाभ उठा सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। CSPGCL Data Entry Operator Recruitment 2023 ऑफलाइन आवेदन पत्र, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य जानकारी के लिए पूरी जानकारी नीचे देखें।

CSPGCL Recruitment 2023

Chhattisgarh State Power Generation Co. Ltd. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी में Data Entry Operator के पद हेतु आवेदक छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। और डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रात्र उमीदवार अपना आवेदन 03 अक्तूबर 2023 से 30 अक्तूबर 2023 तक स्पीड पोस्ट से कर सकते है CSPGCL Recruitment 2023 PDF निचे डाउनलोड कर सकते है

CSPGCL Data Entry Operator Vacancy 2023 Short Details

विभाग का नाम CSPGCL
पद का नाम Data Entry Operator
पदों की सख्या 20 पदों पर
आवेदन मोड ऑफलाइन
आयु 18-40 वर्ष
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 03/10/2023
आवेदन अंतिम तिथि 30/10/2023
Official Website @cspdcl.co.in

CSPGCL Vacancy 2023 Post Details

 

पद का नाम :- Data Entry Operator

वर्ग का नाम पदों की सख्या
अनारक्षित 09
अनुसूचित 02
अनुसूचित जनजाति 06
अन्य पिछडा वर्ग 03
योग पद 20 पद
CSPGCL Data Entry Operator Vacancy 2023

 

आयु सीमा Age Limit

CSPGCL DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023  अभ्यर्थी आयु – सीमा 01/01/2023 की स्तिथि में गणना करे

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु 45 वर्ष

आवेदन की तिथियां Important date

पोस्ट जारी होने की तिथि 03/10/2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 03/10/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 31/10/2023

वेतनमान

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य विद्युत उत्‍पादन कम्‍पनी (CSPGCL Chhattisgarh State Power Generation Company Limited) के द्वारा जारी विज्ञापन CSPDCL Data Entry Operator Bharti 2023 के पदों में चयन होने वाले आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –

पदों के नाम वेतनमान
डाटा एंट्री ऑपरेटर 19800-62600 प्रतिमाह एवं अन्‍य भत्‍ते

शैक्षणिक योग्‍यता

CSPDCL Data Entry Operator Recruitment 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्‍नातक तथा एक वर्षीय कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा होना आवश्‍यक है । योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

आवेदन शुल्‍क

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य विद्युत उत्‍पादन कम्‍पनी के द्वारा जारी विज्ञापन डटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना बहुत आवश्‍यक है –

  • सामान्‍य वर्ग – 700/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 700/-
  • ईडब्‍ल्‍यूएस – 500/-
  • अनुसूचित जाति – 500/-
  • अनुसूचित जनजाति – 500/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से किया जा सकता है शुल्‍क भुगतान का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहीं हैं ।

आवेदन प्रक्रिया

CSPDCL Data Entry Operator Recruitment 2023 के विज्ञापन में जारी डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में केवल पंजीकृत डाक / स्‍पीड पोस्‍ट द्वारा ही आवेदन स्‍वीकृत किये जायेंगे, अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा ।

आवेदन के लिये पता –

मुख्‍य अभियंता (मा.संसा.)

छ.स्‍टे.पावर जन0 कं0 लिमि0,

शेड न0 :03 विद्युत सेवा भवन परिसर, डंगनिया,

रायपुर (छ0ग0) 492013

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close