CG Vyapam Handpump Technician Job :- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12 वीं उत्तीर्ण एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से हैंड पम्प तकनीशियन के 188 पदों में भर्ती(CG Vyapam Direct Recruitment 2023 for 188 Hand Pump Technician Posts ) हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है। छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उक्त पदों में जाने के इच्छुक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी व्यापम द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश के आधार पर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है।
सीजी व्यापम हैंडपंप तकनीशियन 188 पदों पर वैकेंसी जारी
छत्तीसगढ़ व्यापम हैण्डपम्प तकनीशियन भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता माप दण्ड विभागीय विज्ञापन CG Vyapam Hand Pump Vacancy Form से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस के तहत छत्तीसगढ़ व्यापम हैण्डपम्प तकनीशियन वैकेंसी अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
विभाग का नाम | लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग |
परीक्षा विभाग का नाम | छ.ग. व्यापम (Cg Vyapam) |
पद का नाम | हैंडपंप तकनीशियन (तृतीय श्रेणी) |
पदों की संख्या | 188 पद |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
नौकरी श्रेणी | सरकारी नौकरी |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
ऑनलाइन लिंक :- | यहाँ क्लिक करें |
cg vyapam hand pump technician vecancy 2023
- पद का नाम – हेण्डपम्प तकनीशियन
- कुलपद – 188
भर्ती कार्यक्रम 👇-
- पद का नाम – हेण्डपम्प तकनीशियन
- कुलपद – 188
- आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें।
भर्ती कार्यक्रम 👇-
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 25 अगस्त 2023 से
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 सितम्बर 2023 तक।
- त्रुटि सुधार – 11 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक
- परीक्षा तिथि – 24 सितम्बर (संभावित )
- परीक्षा का समय – पूर्वान्ह
- परीक्षा केंद्र – 05 संभागीय मुख्यालय
छत्तीसगढ़ हैंडपंप टेक्नीशियन भर्ती 2023 आयु सीमा –
- उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में
- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए।
- आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी।
आवेदन शुल्क –
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- सामान्य वर्ग – निःशुल्कपिछड़ा वर्ग – निःशुल्क
- अनु. जाति – निःशुल्क
- अनु. जनजाति – निःशुल्क
- नोट – राज्य के अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नहीं ली जाएगी।
छ.ग. व्यापम में निकली हैंडपंप तकनीशियन के शैक्षणिक योग्यता –
- 12 वीं पास एवं आईटीआई।
- अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
वेतनमान – हैंडपंप टेक्नीशियन के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान लेवल 5 के अंतर्गत 22400 – 71200 रु. एवं नियमानुसार दिए जाने वाले सभी भत्ते।
अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को देखें और डाउनलोड करें।
Official Notification | Download Here |
Join Whatsapp Group | Join Now |
सीजी परिवहन उप निरीक्षक के पदों में ऑनलाइन आवेदन शुरू,लास्ट डेट कब है