CG Sports Department Bharti 2024 : खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. में प्रशिक्षक कोच की भर्ती, देखे

CG Sports Department Bharti 2024 : छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंत्रालय के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ प्रशिक्षक (कोच) के रिक्त तृतीय श्रेणी के पदों पर संविदा भर्ती की जनि है। जिसके लिए छ.ग. के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 16 / 08 / 2024 शाम 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है

पद का विवरण

पद – प्रशिक्षक (कोच) संविदा
कुल – 26 पद
वेतनमान – संविदा वेतन – 26490 (छब्बीस हजार चार सौ नब्बे रूपये मात्र) प्रति माह देय होगा।

शैक्षणिक योग्‍यता :-  

राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या समकक्ष

आयु सीमा :- 

आवेदक की आयु दिनांक 01 / 01 / 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छ.ग. राज्य के आरक्षित वर्ग एवं स्थानीय निवासी महिलाओं हेतु निर्धारित अधिकतम आयु सिमा में छूट सम्बंधित समय-समय पर जारी निर्देश लागु होंगे। अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति की महिलाओं हेतु समस्त छूट को सम्मलित करते हुए अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। दस्तावेज सत्यापन के समय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

पदों की श्रेणी :-

Chhattisgarh Govt Job

आवेदन मोड :-

Offline

महत्वपूर्ण तिथियां :- 

आवेदन पत्र प्रेषित करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 02 / 08 / 2024 से आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि दिनांक 16 / 08 / 2024 तक हैं।

आवेदन कैसे करे :- 

CG Sports Department Coach Bharti 2024 पर आवेदक को Offline आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

CG Sports Department Bharti 2024 : संचालनालय छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

 

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • संचालनालय छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर अप्‍लाई बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

 

close