सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में उप निरीक्षक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में cgpsc द्वारा परिवहन उप निरीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी परिवहन उप निरीक्षक के पदों में जाने के इच्छुक है तो विभागीय विज्ञापन में दी गई जानकारी अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। परिवहन उप निरीक्षक के पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
cgpsc द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार परिवहन उप निरीक्षक के पदों में 24 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा , आरक्षणवार पद विवरण , शैक्षणिक अर्हता , सिलेबस सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें।
पद विवरण
- पद का नाम – परिवहन उपनिरीक्षक
- सेवा श्रेणी – अराजपत्रित तृतीय श्रेणी कार्यपालिक
- वेतनमान – लेवल 7 अनुसार 28700 – 91300 रु.
निर्धारित आयु सीमा – आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता रहेगी। अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन शुल्क – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा –
छत्तीसगढ़ के आवेदक – निःशुल्क
- अन्य राज्य के आवेदक – 400 रु.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।
आवेदन की तिथि –
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 24 अगस्त 2023 से
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 12 सितम्बर 2023 तक
परीक्षा योजना – उक्त पदों में चयन दो चरणों में होगी। प्रथम चरण लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण साक्षात्कार।
- लिखित परीक्षा – 300
- साक्षात्कार – 30
- कुल अंक – 330