ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi

BJP Candidate 2nd List: 39 नामों का ऐलान; 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट

MP Assembly Election: BJP releases second list :- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 7 सांसदों के नाम हैं, जिनमें 3 केन्द्रीय मंत्री हैं। जिन मंत्रियों को पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है उनमें प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर से, नरेन्द्र सिंह तोमर को दिमनी से, फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से टिकट दी गई है।

  • बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
  • कई दिग्गज नेताओं को टिकट
  • पूर्व विधायकों के कटे टिकट
  • 7 सांसदों को मिला मौका

पार्टी ने जिन 4 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है उनमें रीती पाठक को सीधी, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, गणेश सिंह को सतना और उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर 1 से और छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को चुनाव में उतारा है। इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

प्रहलाद पटेल के भाई का टिकट कटा

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भाई का भी टिकट कट गया है। नरसिंहपुर विधानसभा सीट से जालम सिंह पटेल विधायक थे। बीजेपी ने यहां से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया है। प्रललाद पटेल अभी दमोह संसदीय सीट से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं।

2018 का चुनाव कांग्रेस जीती, 2020 में शिवराज बने सीएम

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव शेड्यूल है. 230 सीटों वाले विधानसभा में पिछला चुनाव कांग्रेस पार्टी ने जीता था. 2018 में जीत के बाद कमलनाथ कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

BJP Releases 2nd List Of 39 Candidates For MP Assembly ..

छत्तीसगढ़ न्यू पुलिस भर्ती 2023,जानिए अंतिम तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close